रायबरेली में पशु बाजार के पास हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह को भेजा जेल

रायबरेली। गुरुवार को शिवगढ़ पशु बाजार के पास 2 पक्षों में हुई मारपीट को लेकर शिवगढ़ पुलिस एक पक्ष के 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि गुरुवार को पिकअप चालक गिरजा शंकर तिवारी निवासी महिमापुर मजरे सराय छात्रधारी की दूसरे पक्ष के लोगों ने पिटाई कर दी थी।
तनाव की स्थिति उत्पन्न होती उससे पहले ही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली थी।
पुलिस की सूझबूझ से बवाल होने से बच गया था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पिकअप चालक गिरजा शंकर तिवारी की तहरीर पर बीका, चांद, आरिफ अशरफ अनस, सारिक सहित 6 लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने सभी 6 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों को उपनिरीक्षक त्रियुगी नारायण तिवारी, हेड कांस्टेबल भारत सिंह, कांस्टेबल अनिल यादव द्वारा गिरफ्तार कियागया है।