×

Rae Bareli news: शिवगढ़ थाने में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रायबरेली के शिवगढ़ थाने में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

 

रायबरेली। आगामी होली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निर्देशानुसार आज दिनांक 1 मार्च 2023 को शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता एवं गुमावा चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम अच्छाई मानपुर C1 आदि ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में होली पर्व के अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों एवं ग्राम वासियों को शांति पूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने के निर्देश दिए।

यह भी बताया कि वाहनों के ऊपर रंग ना फेंके शांति पूर्वक सभी लोग होली का कृपा बनाएं प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह गुमावा प्रधान अछाई प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्तियों के बीच शांति ढंग से होली का पर्व लोगों का एक दूसरे से मिलते जुलते हुए मुंह मीठा करा कर होली का पर्व मनाए।

Raebareli News: आगामी पर्व को देखते हुए उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की बैठक

रायबरेली। आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज दिनाँक 01 मार्च 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री नवीन कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी डलमऊ श्री आशाराम वर्मा द्वारा थाना गदागंज के ग्राम जलालपुर घई में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी,

तथा शासन के निर्देशों के अनुपालन में आगामी होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ श्री रामकिशोर सिंह व प्रभारी निरीक्षक गदागंज श्री शरद कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


इसी क्रम में उपजिलाधिकारी डलमऊ श्री आशाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी डलमऊ श्री रामकिशोर सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धमधमा में संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मामूली सी बात के लिए यूवक पर जानलेवा हमला 


सरेनी। मामला सरेनी क्षेत्र के ग्राम पुरे पटकन मजरे काली गांव का है जहां पर मामूली बात पर 4 लोगों ने सच्चिदानंद  पुत्र श्याम सुंदर  पर जानलेवा हमला कर दिया।

सच्चिदानंद के बच्चे बाहर आइसक्रीम खरीद रहे थे बच्चे आरोपी के दरवाजे के चले चले गए महिला ने कहा हमारे  दरवाजे से चले जाओ नहीं तो लासे गिरा देंगे,

पिता ने कहा बीना वजह के बच्चों की लाशें क्यू गिरा दोगी उतने में गोलू, गोलू की माँ व दो अन्य लोगों नें लाठी डंडे सरिया से हमला बोल दिया जिससे सच्चिदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया।


ग्रामीणों ने आनन-फानन में सरेनी सीएससी पहुंचाया गया   जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Share this story