×

रायबरेली के महाराजगंज में एडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

रायबरेली।  

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें आई...

महराजगंज रायबरेली। शनिवार को एडीएम (प्रसाशक)की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम (प्रशासक) पूजा मिश्रा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। 

रायबरेली।  

शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें आई। जिनमे राजस्व विभाग की 13,पुलिस की 12 विकास की 01व अन्य 1 शिकायते आई।और  किसी भी शिकायत का निस्तारण ना हो सका।

शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें आई। जिनमे राजस्व विभाग की 13,पुलिस की 12 विकास की 01व अन्य 1 शिकायते आई।और  किसी भी शिकायत का निस्तारण ना हो सका।

एडीएम (प्रशासक)पूजा मिश्रा ने मौजूद अधिकारियों को एक सप्ताह में शिकायतें निस्तारित करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह तहसीलदार अनुभव पाठक,नायब तहसीलदार ऋतुराज व कानूनगो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ये पढ़े दूसरी ख़बर...

रायबरेली में 10 ग्राम अवैध उसमें के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें आई। जिनमे राजस्व विभाग की 13,पुलिस की 12 विकास की 01व अन्य 1 शिकायते आई।और  किसी भी शिकायत का निस्तारण ना हो सका।

अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 04 मार्च 2023 को थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त कलाम पुत्र ईदरीश निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।

जिसके विरुद्ध थाना भदोखर पर मुकदमा अपराध संख्या-86/2023 धारा-8/21 बी एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।  

नाम पता अभियुक्त-
कलाम पुत्र ईदरीश निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली ।


बरामदगी-
10 ग्राम अवैध स्मैक ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1-उप-निरीक्षक अजीत प्रताप थाना भदोखर रायबरेली ।

2-उप-निरीक्षक नितिन मलिक थाना भदोखर रायबरेली ।

3-मुख्य आरक्षी राना सिंह सिंह थाना भदोखर रायबरेली ।

4-आरक्षी बड़े बाबू थाना भदोखर रायबरेली ।

5-होमगार्ड दिनेश कुमार थाना भदोखर रायबरेली । 

Share this story