×

रजिस्ट्रेशन के बिना ही चल रहा है हलोर का जनसेवा हॉस्पिटल

रजिस्ट्रेशन के बिना ही चल रहा है हलोर का जनसेवा हॉस्पिटल
रायबरेली। रायबरेली हैदरगढ़ मार्ग पर हलोर में स्तिथि जनसेवा अस्पताल जिसके संचालक धर्मेंद्र शुक्ला है। जानकारी करने पर पर पता चला की बिना रजिस्ट्रेशन के ही पिछले कई महीनों से चल रहा है। अस्पताल जिसमें मेडिकल स्टोर लगभग 20 बेड जाँच के नाम पर भारी भरकम रकम वशुली जाती है। रायबरेली मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा नें बताया की जाँच कर कर्यवाही की जाएगी।

Share this story

×