×

रायबरेली में डीएम व एसपी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किया रूट मार्च

DM and SP in Rae Bareli did route march to maintain peace in the area

रायबरेली। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनाँक 16 अप्रैल 2023 को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहों/भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में आमजनमानस से वार्ता करते हुए भ्रमण किया

तथा सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने. किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने, बैरियर प्वाइंट्स लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

इस दौरान जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आमजनमानस से यह अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना/अफवाह पर ध्यान न दें और न ही उसे प्रचारित/प्रसारित करें। 

hindi news,raebareli news,up news,latest news,breaking news,rae bareli news,top news,uttar pradesh news,raebareli latest news,breaking news in hindi,up latest news,latest hindi news,up news live,up crime news,live news hindi,raebareli news today,live hindi news,news video,raebareli jail news,rae bareli,raebareli news today live

यदि ऐसे करते हुए कोई व्यक्ति पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री नवीन कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती वन्दना सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री संजय कुमार त्यागी तथा प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this story

×