×

रायबरेली में पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान

रायबरेली में पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान
संवाददाता - विकास अवस्थी

रायबरेली। रायबरेली में सुरक्षित दीवाली के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसे लेकर पटाखों के अवैध भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ के नेतृत्व में ज़िले भर में टीमों का गठन कर दिया गया है। चीफ फायर ऑफिसर के निर्देशन में ज़िले भर की तहसीलों के एसडीएम और सीओ अपनी अपनी तहसीलों में छापेमारी कर अब तक बिना लाइसेंस के पटाखा बेच रहे कई छोटे दुकानदारों का सामान ज़ब्त कर चुके हैं।

रायबरेली में पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान

वहीं अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी पटाखा के लाइसेंसी दूकानदारों को आग से बचाव और उससे निपटने के उपायों को लेकर प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने आम लोगों से अपील की है कि वो अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से पटाखों की खरीद बिक्री न करें। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही दीवाली पर पटाखा बिक्री के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित कर अस्थाई लाइसेंस वितरित किये जायेंगे।

Share this story