×

रायबरेली में बुलेरो देख बाइक सवार घबराया, रोड किनारे लगे कटीले तार में फसने से घायल

Raibareli

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार समय 5 बजे अहिलवा गांव के पास सामने से बुलेरो देख बाइक सवार युवक घबराहट के कारण रोड के किनारे खेत मे लगे कटीले तार में फसने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए भीतरगांव बरियाथोक निवासी दिलीप कुमार पुत्र बाबूलाल 28 वर्ष, नीलू पुत्र छेदीलाल 27 वर्ष घर से किसी काम से नुनैरा गांव गया था।

रायबरेली।

वहां से आते समय अहिलवा गांव के पास सामने से बुलेरो देख बाइक सवार घबराहट के कारण रोड के किनारे खेत मे लगे कटीले तार में फसने से घायल हो गया अस्थानियो कि मदद से घायल युवकों को पहुचाया सीएचसी खीरों डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरो द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Share this story

×