×

अपना बताकर वोट लेने वाले 5 साल तक दिखाई नहीं देते : दिनेश प्रताप सिंह

अपना बताकर वोट लेने वाले 5 साल तक दिखाई नहीं देते : दिनेश प्रताप सिंह

शिवगढ़(रायबरेली)। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्र के न्याय पंचायत बेड़ारु, न्याय पंचायत बैंती, न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में जिला पंचायत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इसके साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहुदाखुर्द,तरौंजा, रायपुर ककरिया में आयोजित ग्राम चौपाल में किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कई बड़ी सौगातें दी।

इस मौके पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष किरण तिवारी अजय पांडे ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव ऐसे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े:-

संदिग्ध परिस्थितियों में बाँदा बहराइच हाइवे पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में बाँदा बहराइच हाइवे पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रायबरेली। थाना शिवगढ अंतर्गत गुड़िया गढ़ी मजरे खजुरों का एक नव युवक खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित रानीखेड़ा गांव में हनुमान मंदिर के पास पाया गया आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां डा ने उसे मृत घोषित कर दिया l परिजन उसकी हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं वहीं पुलिस का कहना है कि टक्कर डंफर से हुई है सड़क हादसा है l घटना से अस्पताल परिसर में भारी तनाव व्याप्त है l

अपनी नाना रामनाथ राजपूत के घर बचपन से रह रहा उनका नाती कमल कुमार लोधी उम्र करीब 25 वर्ष रविवार देर शाम अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक से भैरमपुर थाना बछरावा मेला देखने गया था कि रात में उसके एक दोस्त ने फोन कर बताया कि कमल कुमार का एकसीडेंट हो गया है l

मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l

Share this story