×

रायबरेली में चोरी के 33 पंखे व सोलर पैनल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली में चोरी के 33 पंखे व सोलर पैनल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

शिवगढ़ रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 3 अगस्त 2022 को थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 346/348/2022 धारा 379/411 भादवि वह थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0353/धारा 379/411 से वंचित अभियुक्त प्रकाश में आए अभियुक्त गण धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी महारानी खेड़ा मजरे गोविंदपुर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली अभियुक्त दो रामविलास पासी पुत्र रामेश्वर पासी निवासी थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को चोरी के निम्नलिखित सामान सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार सुधा दो अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछ टच करने पर बताया कि हमने और अन्य चार साथियों रामप्रकाश पुत्र अज्ञात निवासी पडिरा कला थाना शिवगढ़ अभियुक्त दो बराती लाल पुत्र अज्ञात निवासी गुरबख्श खेड़ा थाना बछरावां अभी तो 3:00 अमर पुत्र अज्ञात निवासी गुरबख्श खेड़ा थाना बछरावां अभियुक्त 4 मनीष रावत पुत्र राम लखन निवासी गुरबख्श खेड़ा थाना बछरावां के साथ मिलकर लगभग 1 माह पूर्व मिनी सचिवालय गोविंदपुर में एक सोलर पैनल चोरी किया था। 


तथा गोविंदपुर ग्राम सभा में बने पॉलिटेक्निक विद्यालय में 33 पंखा व तीन सोलर पैनल चोरी किए थे दोनों की जामातलाशी से ₹2000 नगद प्राप्त हुए जिसके बारे में पूछने पर दोनों ने बताया कि साहब हमने लगभग डेढ़ माह पूर्व ग्राम ठकुराइन खेड़ा थाना बछरावां में एक खेत से इंजन चोरी किया था जिसे बेचकर पैसे आपस में बांट लिए थे और या फिर बच्चे शेष पैसे हैं। 

Share this story