×

आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी, एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

रायबरेली।आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर। ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमावा चौकी के पास का है जहां ट्रैक्टर में बैठ कर दो लोग जा रहे थे।

तभी रास्ते में दो जानवर लड़ रहे थे उनको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया और ट्रैक्टर में बैठे दो लोग पंकज सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी गुमावा थाना शिवगढ़ व हरिश्चंद्र सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष ट्रैक्टर के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पंकज सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में दूसरे घायल युवक हरिश्चंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Share this story