×

शिवगढ में चोरों का कहर, किसान के घर से उड़ाया हजारों का माल

शिवगढ में चोरों का कहर, किसान के घर से उड़ाया हजारों का माल

शिवगढ रायबरेली। शिवगढ थाना अंतर्गत ग्राम पासिन पलिया पोस्ट पिड़ौली निवासी ओमप्रकाश पुत्र खुशीराम विकासखंड बछरावां बीती रात गर्मी के कारण घर के बाहर मय परिवार के साथ सो रहे थे।

इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवाल में सेंध काटकर घर के अंदर कमरे में घुस आए और कमरे में रखे बक्से अटैची लगभग 4 किलो मेंथा आयल व 2500 रूपए नगद धान, गेहूं उठा ले गए घर से महज 200 मीटर उत्तर दिशा में बक्से व अटैची को खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए।

सुबह ग्रामीणों द्वारा इसे देखा गया इसकी सूचना सुबह डायल 112 को दी गई जो मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया पीड़ित द्वारा शिवगढ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई।

Share this story