हर्षोल्लास से मनाया गया नागपंचमी का पावन त्योहार
Wed, 3 Aug 20221659519654873

The holy festival of Nagpanchami celebrated with gaiety
शिवगढ/रायबरेली। सीवन सहित कई गांवों में मनाया गया हर्षोउल्लास के साथ नागपंचमी के त्यौहार।
आपको बताते चले की आज की मान्यता है कि यदि आज के दिन सर्प को दूध पिलाने से जीवन मे कभी सर्प नुकसान नही पहुंचाते हैं।
आज के दिन छोटे व बड़े लोग दंगल लड़ते हैं। अखाड़ा कूदते है तथा ढेर सारी मिठाईयां खाते है। आज के दिन घरों में तरह तरह के पकवान बनते है।
घरों में खीर, पूड़ी, गुझिया, मिठाईयां बनती हैं।
आज के दिन लोग खूब झूला झूलते है और हंशी खुशी नागपंचमी का त्योहार मनाते है।
वहीं सीवन गांव में सभी के सहयोग से कुश्ती व अखाड़े में प्रतिभागी बच्चो को मिठाईयां भी बांटी गई।