नेरथुवा से सीवन होते हुए हलोर जाने वाली सड़क स्विमिंग पूल में हुई परिवर्तित

शिवगढ रायबरेली। शिवगढ नेरथुवा बार्डर से अछई,सीवन होते हुए हलोर जाने वाले रास्ते मे इतने गड्ढे हो गए कि सड़क पूर्णतया मिनी स्विमिंग पूल में परिवर्तित हो गई है।
आपको बताते चले कि पिछले कई दिनों से ये सड़क खराब है लेकिन सरकार का इसपर कोई ध्यान नही ग्रामीणों का कहना है।
इस सड़क के लिए सबके पास शिकायत की गई लेकिन किसी ने अभी तक संज्ञान नही लिया जब अरुण कुमार से बात की गई तो बताया कि यदि नेरथुवा बार्डर जाना हो तो 4 किलोमीटर है, लेकिन आधे घण्टे लग जाते है।
वहीं जब और लोंगों से बात की गई बताया कि सड़क इतनी जर्जर है कि इसपर चलने के बाद नाही गाड़ी सही रहती है और ना ही स्वास्थ्य।