×

Raebareli news: रायबरेली में विगत दिनों हुई इंदिरा नगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हत्या का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

Raebareli news: Superintendent of Police revealed the murder of Anganwadi worker in Indira Nagar in Rae Bareli last days

Raebareli today latest news in hindi: रायबरेली। जनपद में पिता पुत्र और भतीजे ने महज छह हजार रुपये के लिए बुज़ुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। यह तीनों इतने शातिर थे कि वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन देखकर दोबारा उस रास्ते से गये जो कैमरे की जद से बाहर था।

 

 

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को बेंज़ीन टेस्ट से खोला है। पुलिस ने हत्यारोपी पिता और भतीजे को हिरासत में ले लिया है जबकि पुत्र अभी फरार है। मामला शहर कोतवाली थाना इलाके के इंदिरा नगर कालोनी का है।

 

 

यहां आंगनबाड़ी की रिटायर्ड सुपरवाइजर स्नेह कुमारी अकेली रहती थीं। बीती 19 तारीख को उन्ही के घर में स्नेह कुमारी का गला रेतकर मार डाला गया था। पुलिस ने छत्तीस घंटे के भीतर मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि महज एक फ़ोन कॉल से हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

दरअसल स्नेह कुमारी यहां अकेले रहती थीं। उनका बेटा परिवार समेत दिल्ली में रहता था। सीसीटीवी में मर्डर के संभावित समय पर जो लोग भी दिखाई दे रहे थे उन सब से पुलिस ने पूछताक्ष कर ली थी और बेनतीजा रही।

ऐसे में पुलिस की खोजबीन में स्नेह कुमारी और उनकी बहू के बीच हुई आखिरी काल पुलिस के लिए सबसे बड़ी लीड बन गयी। दअरसल स्नेह कुमारी ने बहू से कहा था कि बगल का प्लाट साफ कराने के लिए पाल ने नए मजदूर भेजे हैं इसलिए सुबह से माला भी नहीं कर पाई।

पुलिस ने इसी वक्तव्य के आधार पर शहर भर के पाल नामी व्यक्तियों को खंगाल कर सब पर बेंज़ीन टेस्ट अप्लाई किया तो उसे कप्तान का पुरवा निवासी राम राज पाल पर सफलता मिल गयी। पुलिस ने पूछताछ की तो राजा रामपाल ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह पहले भी स्नेह कुमारी के यहां काम कर चुका है।

उसे अंदाज़ा था कि उनके पास आभूषण और नगदी होगी। इसीलिए जब स्नेह कुमारी ने काम के लिए कहा तो अपने ही बेटे और भतीजे को लेकर पहुंचा और सीसीटीवी बचाते हुए घटना को अंजाम दे दिया।

हालांकि स्नेह कुमारी अपना सभी आभूषण कर में रखती थीं इसलिए हत्यारोपियों के केवल छह हजार रुपये ही हत्थे लगे। पुलिस ने राम राज पाल और भतीजे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून आलूदा कपड़े बरामद कर लिए हैं। जबकि पुत्र विकास की तलाश जारी है।

Share this story