×

रायबरेली:गांव के दबंगो द्वारा खत्म कर दी गई नाली, पानी निकलने का नही है कोई मार्ग

रायबरेली

शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पूरे मदा मजरे गुमावां में नाली का पानी न निकल पाने की दशा में गांव वालों ने किया विरोध गांव वालों का कहना है जो नाली बंजर भूमि में बनी हुई थी गांव के ही श्री राम ने उसको पाट लिया है इसकी शिकायत जब गांव वालों ने 112 पर की तो मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने सुलह तो करा दी लेकिन फिर भी मामला नही सुलझा ग्रामसभा के प्रधान ने मौके पर दो लेबर भेजे लेकिन दबंगों द्वारा यह कहा गया कि नाली हम यहां से नही बनने देंगे जिसपर गांव वालों ने 1076 पर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई जवाब नही मिला। 

देखने वाली बात यह है कि गांव वालों की इतनी बड़ी समस्या का निदान कब तक होता है पीड़ित लोगों में जगजीवन, छोटेलाल, रामगुलाम, सीताराम,रामसूरत,शोनू,अतुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

Share this story