रायबरेली: गंदगी की वजह से कसना गांव में ग्रामीणों के अंदर आक्रोश

संवाददाता - अजय वर्मा
शिवगढ़ रायबरेली। गंदगी को लेकर कसना के ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन गंदगी से बज बजाती नालिया कूड़ा कचरा का अंबार स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां गौरतलब हो कि विकासखंड शिवगढ़ के ग्राम सभा कसना में गंदगी से बज बजाती नालिया सड़क किनारे लगे कूड़े के अंबारगांव में बीमारियां फैलने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीण छेदी बक्स सिंह के अनुसार सफाई कर्मीशिवप्रसाद से जब सफाई के लिए ग्रामीण कहते हैं तो वह कहते हैं। जब हमें लेबर मिलेगा तब हम सफाई कर आएंगे आखिर सवाल यह उठता है जब सफाई कर्मी सरकार ने नियुक्त कर रखें तो आखिर गांव की नालियां और कूड़ा कचरा कौन करेगा इसकी सफाई ग्रामीणराम भरोसे ने बताया कि गांव में जगह-जगह कूड़ा लगा हुआ है, जिसकी शिकायत ब्लॉक भी की गई, लेकिन इससे कोई निजात नहीं मिली।
ग्रामीण राम मनोहर ने बताया कि सफाई कर्मी शिवप्रसाद से सफाई के लिए कहा जाता है तो वह कहते हैं मेरी शिकायत कर दो लेकिन सफाई हम नहीं करेंगे जब हमें लेबर मिलेगा तब हम सफाई कराई जाएगी