Rae Bareli News: बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

बछरावां रायबरेली आज पछतावा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला का जन्मदिन के अवसर पर खिचड़ी भोज सैयद बाबा के ग्राउंड में मैं मनाया गया जिनेवा विधानसभा के क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता विधायक के हमदर्द लोगों ने जन्मदिन के अवसर पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए रामलाल अकेला ने कहा के यह अवसर हमें बड़े भाग्य से प्राप्त हुआ कि आप लोगों ने अपना कीमती वक्त वक्त निकालकर हमारे 67 वे जन्मदिन पर आप लोगों ने हमें आशीर्वाद देने का काम किया है।
मैं आप लोगों का शुभचिंतक रामलाल अकेला बछरावां विधानसभा की आवाम को बताता हूं कि यह आपका बेटा आपकी सेवा में हमेशा लगा रहा है लगा रहेगा।
मौके पर उपस्थित शिवगढ़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष जी बी सिंह पछतावा के मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा जी शरद सिंह उमाशंकर चौधरी माता प्रसाद रामकुमार वर्मा हजारों कार्यकर्ताओं पूर्व विधायक रामलाल अकेला के जन्मदिन बधाइयां दी।