Rae Bareli News: आरएसएस के मंडल सहायक अतुल सिंह द्वारा सम्पन्न हुआ समरसता भोज

शिवगढ रायबरेली। जनपद के शिवगढ ब्लाक अंतर्गत पूरे सुब्बा मजरे सीवन में समन्न हुआ समरसता भोज जिसका आयोजन आरएसएस मंडल सहायक अतुल सिंह द्वारा किया गया आरएसएस में समरसता का अर्थ होता है एक साथ सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुवात सबके परिचय से हुई।
उसके बाद सबने एक साथ आरएसएस में पढ़ा जाने वाला मंत्र गुनगुनाया फिर शुरू किया।
रमेश ने अपना उद्बोधन जिसमें उन्होंने कहा हिन्दू धर्म जाति से उठकर है सबको अब एक होने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है जिससे आगे की पीढ़ियों के बच्चे संस्कार युक्त हो सके कहीं ऐसा न हो कि जाति के चक्कर मे बटकर हमारा हिन्दू धर्म ही खतरे में पड़ जाए इस अवसर पर खण्ड शिवगढ अमर,मधुमेह,रामेश्वर,रमेश,विनय,विकाश पाठक, रमेश,डॉ जी.बी सिंह,अतुल सिंह,अरुण सिंह,महेंद्र सिंह,शोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।