Rae Bareli News: कांग्रेस के हाथ जोड़ो महाअभियान का रायबरेली में जोरदार आगाज

रायबरेली। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के हाथ से हाथ जोड़ो महा अभियान के देश व्यापी आह्वान पर आदरणीया राष्ट्रीय महासचिव / प्रभारी यूपी प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय बृजलाल खाबरी जी के निर्देश पर ग्राम गूढा मे ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व मे चौपाल कि गयी चौपाल मे सम्बोधित करते हुए पराग प्रसाद रावत सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कहाकि आदरणीय राहुल गांधी जी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर मे पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कमजोर कि गयी जिसके कारण राहुल गांधी जी को यात्रा को रोकना पड़ा केन्द्र सरकार के हाथ मे जम्मू-कश्मीर मे प्रशासन कि व्यवस्था केन्द्र सरकार के हाथ मे है जिसकी सुप्रीम कोर्ट कि निगरानी मे जांच कराई जाय ।
पूर्व कांग्रेस पार्टी के एवं देश ने दो प्रधानमंत्री खोए है ।
देश मे महंगाई बेरोजगारी किसान मजदूर सभी परेशान है केन्द्र सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारो कि जनकल्याण कारी योजनाओ के नाम बदले है ।
जिला सचिव गिरिजेश श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहाकि जाति धर्म मजहब से देश वासियो के दिलो दरार पड़ चुकी है जिसे राहुल गांधी जी उस दूरी को मिटाने का कार्य भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कर रहे है ।
गौरव मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष शिवगढ ने कहाकि रायबरेली के विकास कार्य सोनिया गांधी ने हर क्षेत्र मे किया सडके नेशनल हाईवे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान निफ्ट रेल कोच कारखाना रेल पहिया निर्माण आदि महत्वपूर्ण संस्थान रायबरेली को दिए है जो कि उल्लेखनीय है । अवारा पशुओ से किसान , व्यापारी तृष्त है ।
को ब्लॉक उपाध्यक्ष अश्विनी अवस्थी ने कहा कि राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालय कि स्थापना कराई जिसमे प्रतिभाशाली बच्चो को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई । कस्तूरबा गांधी विद्यालय कांग्रेस सरकारो कि देन है ।
चौपाल को संतोष वर्मा, चन्द्रलाल पासी उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी , रामकिशोर मौर्य, रामू रावत आदि ने सम्बोधित किया।
चौपाल मे संजय सिंह, बृजेन्द्र द्विवेदी रामसुमिरन अध्यक्ष सेवादल ,अशोक द्विवेदी अखिल शुक्ला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, अशीष त्रिवेदी अध्यक्ष नगर कांग्रेस शिवगढ रामअचल रामहेत पूर्व प्रधान गूढा जंगबहादुर बीडीसी गूढा, अब्दुल कादिर गंगा दुबे मोहम्मद इरफान, गुड्डू रइस, अमरसिंह, राजू पासी तेगबहादुर सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
तदुपरांत भ्रमण बछरावां - हैदर मार्ग स्थिति गूढा टूटी पुलिया पर प्रदर्शन करते हुए सीघ्र निर्माण कराने कि प्रशासन से मांग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के माध्यम से की गयी टूटी पुलिया निर्माण सीघ्र न होने पर उक्त स्थल पर धरना प्रदर्शन कि चेतावनी दी गयी । संचालन राजकुमार वर्मा ने किया ।