×

रायबरेली: गुमावां ग्रामसभा मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री की चलती है मनमानी

रायबरेली: गुमावां ग्रामसभा मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री की चलती है मनमानी 

शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ ब्लाक अंतर्गत गुमावां ग्रामसभा मे तैनात ऊषा सिंह व उर्मिला लोधी माया की चलती है मनमानी गांव वालों का कहना कि तीन चार महीने बीत जाने के बाद लाभार्थियो को राशन मिलता है।

वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि मेडम से जब पूछो तो  राशन हाथ से छीन लिया जाता है वहीँ जब इस बाबत सुपरवाइजर से बात की गई तो उनका कहना है कि आंगनबाड़ी बहुत ढीला ढाली से काम करती है इसलिए सहयोगी उर्मिला को भेजा है। 

वहीं उर्मिला ने किसी भी बात का जवाब देना उचित नही समझा लोंगों का कहना है कि गुमावां ग्राम सभा की गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी और सहायका काफी परेशान करती है और दौड़ाती है। 

इस अवशर पर कुछ लाभार्थी मौजूद रही जिनमें बंदना,गंगादेई, अनीशुलनिशा,गुलशनबानो, ऊषा, गौरी,नफीसा, विद्यावती, आदि लोग मौजूद रही। 

Share this story