Rae Bareilly News: ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्नमुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख कुमार हनुमंत प्रताप सिंह द्वारा किया गया गौरतलब हो कि लखनऊ मंडल के जनपद रायबरेली में पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत चल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवगढ़ ब्लॉक में पूर्ण हुआ।
जिसमें पहले दिन सदस्यों को क्षेत्र पंचायत के गठन, समितियों, क्षेत्र पंचायत विकास योजना, 15 केंद्रीय वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन एवं पंचायतों को किस प्रकार ओ. डी.एफ. प्लस के रूप में तैयार किया जा सकता है, क्षेत्र पंचायत में ई. गवर्नेंस की स्थापना विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
Rae Bareli today News in hindi
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रशान्त कुमार मिश्र ने कहा की जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कर्तव्यों को जाने, समझें और जनता के भरोसे पर खरा उतरें मास्टर ट्रेनर सुभाषिनी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिन चला जिसके दुसरे दिन सतत् विकास के लक्ष्य एवं स्थानीयकरण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें गरीबी मुक्त गाँव, स्वस्थ गाँव, बाल हितैषी गाँव, महिला हितैषी गाँव, पर्याप्त जलयुक्त गाँव, स्वच्छ एवं हरित गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गाँव, सुशासन वाला गाँव, सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सुरक्षित गाँव पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मास्टर ट्रेनर प्रतिभा श्रीवास्तव ने जहाँ बाल हितैषी गाँव पर चर्चा की वहीं मास्टर ट्रेनर वेद प्रकाश मिश्र ने क्षेत्र पंचायत में विकास को योजना की सरलता से क्रियान्वित किया जा सकता है विषय पर बल दिया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम इंटिको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित किया गया इस मौके पर बैती बीडीसी दिनेश रावत, बाबूलाल जड़ाव गंज, श्रवण कुमार रामपुर टिकरा, शिवकुमार कोटवा, रामकुमार सैनी बैती, श्रवण कुंभी, राजेश पासवान बहुदा खुर्द, राकेश भवानीगढ़, मनीष दरियावगंज आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।