×

भारत की शान तिरंगा जलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

भारत की शान तिरंगा जलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
संवाददाता - अजय वर्मा

शिवगढ़ रायबरेली। शनिवार को तिरंगा जलाते हुए,3 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने जगदीशपुर निवासी नरेंद्र सैनी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जलाने के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

 

थाना क्षेत्र के एक मंदिर के सामने तिरंगा झंडा लेकर लाइटर से आग में जलाते हुए 15 सितंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसकी भनक सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय पुलिस को लगी पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल शुरू किया तो कोटवा गांव स्थित एक मंदिर पर बनाया गया वह वीडियो था,भदोखर थाना क्षेत्र के सरायदामों मजरे भांव निवासी नरेंद्र सैनी पुत्र बासुदेव सैनी जो वर्तमान में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रहता है ने बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।उसने तिरंगे को जलाते हुए कुछ अपने उद्गार व्यक्त किए थे।

थाना अध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जलाने वाले नरेंद्र सैनी पुत्र वासुदेव को तिरंगा जलाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है।

Share this story