चोरी कि योजना बना रहे छः शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
Wed, 4 May 20221651646806871

रायबरेली। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है जो कि शादी समारोह से व मारपीट करके मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र कारतूस भी बरामद हुए है। ये सभी चोर चोरी कि योजना बना रहे थे पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 19 अप्रैल को ग्राम भगवान दिन मजरे उठाई थाना डीह में एक वैवाहिक कार्यक्रम से मोटरसाइकिल चोरी की थी वहीं 28 अप्रैल को ग्राम पुरे नंदा मजरे डिंडोली थाना हरचंदपुर के पास से व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल छीनी थी।
सभी को थाना मिल एरिया व हरचंदपुर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार। पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई करने हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।