×

गांवों में पुलिस की अपील, बच्चा चोरी की अफवाह न फैलाएं वरना होगी कार्रवाई

गांवों में पुलिस की अपील, बच्चा चोरी की अफवाह न फैलाएं वरना होगी कार्रवाई
संवाददाता - अजय वर्मा

शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही। स्थानीय पुलिस द्वारा गांव गांव पर्चे चपकवाए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने सोमवार को पीस कमेटी की बैठक करते हुए संभ्रांत लोगों के बीच अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अनावश्यक माहौल खराब करने के लिए कुछ अराजक तत्वों द्वारा भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं।

 

 

कथित तौर पर बच्चा चोरी की घटना फैलाकर राह चलते मंदबुद्धि निर्दोष लोगों  अनावश्यक मारपीट ना करें।कानून हाथ में ना लें किसी भी तरह का कोई भ्रम फैलाते हुए अफवाह फैलाते हुए दिखाई पड़े तो स्थानीय थाने पर तत्काल सूचना दें।उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सोशल मीडिया पर भी भय फैलाने की नीयत से कोई भी पोस्ट करने से पहले उसकी स्वयं जानकारी ले ले अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना अथवा किसी को कोई परेशानी है तत्काल स्थानीय थाने को सूचना दें। पुलिस अधीक्षक रायबरेली को सूचना दें किंतु स्वयं कानून हाथ में ना लें।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक पंचमलाल,संतोष यादव,पवन मिश्र, प्रमोद त्रिवेदी,जानकीशरण जायसवाल,रतीपाल रावत शिवप्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Share this story