यूपी में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म, पंचायत ने दुष्कर्म की लगाई 70 हजार रुपये कीमत

रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरइया गांव का है जहां लगभग 10 दिन पहले क्षेत्र के एक लड़के अंजीत निवासी मसूदाबाद थाना सलोन ने घर में घुसकर नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया पीड़ित नाबालिग लड़की जब इसकी शिकायत अपने मां-बाप से की नाबालिक लड़की के माता-पिता ने इसकी शिकायत गांव की पंचायत से की गांव की पंचायत ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करवा कर गांव में ही पंचायत बुलाकर ₹70 हजार रुपए में इज्जत का सौदा करवा दिया।
लेकिन बाद में आरोपी पैसा देने से मुकर गया तब जाकर पीड़ित नाबालिक लड़की के मां-बाप ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन सलोन पुलिस ने भी गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत नहीं किया! पीड़ित को थाने से भी निराशा मिली। सलोन थाने में सुनवाई ना होने पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पीड़िता ने अपनी पूरी व्यथा बताई।
सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, पीयूष को मिली जिम्मेदारी
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक बार फिर शुक्रवार रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया, वहीं कई चौकी प्रभारियों के क्षेत्र में फेरबदल कर दिया। कार्य के प्रति ढिलाई बरतने पर सिविल लाइंस चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है।
शहर क्षेत्र की राजघाट चौकी प्रभारी पीयूष सिंह को अब जहानाबाद चौकी का प्रभारी बनाया गया। जगतपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को राजघाट चौकी की जिम्मेदारी मिली। जहानाबाद चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह को सलोन कोतवाली की करहिया चौकी का प्रभार दिया गया।
करहिया चौकी प्रभारी संजय शर्मा को हटाकर डलमऊ कस्बा चौकी भेजा गया। डलमऊ कस्बा चौकी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा को शहर की सिविल लाइंस चौकी की जिम्मेदारी मिली। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी रहे अनिल कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस लाइंस में तैनात उपनिरीक्षक विष्णु प्रकाश मिश्रा को न्यायालय चौकी में तैनाती दी गई। एसपी का कहना है कि जनहित में चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया।
आठ दिन पहले लाइन हाजिर आठ दरोगाओं को नई तैनाती
मिल एरिया थाने में तैनाती के दौरान लाइन हाजिर किए गए आठ दरोगाओं को आठ दिन में ही नई तैनाती दे दी गई। इसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। उपनिरीक्षक मो.जिब्राइल को पुलिस लाइन से भदोखर, मालिकराम साहनी पुलिस लाइन से लालगंज, अशोक कुमार पुलिस लाइन से ऊंचाहार, हरिश्चंद्र यादव पुलिस लाइन से गुरुबख्शगंज, मोहित कुमार को डीह और दरोगा विवेक देशवाल को जगतपुर कोतवाली भेजा गया।
इससे पहले इन आठ दरोगाओं की तैनाती मिल एरिया थाने में थी। सराफा व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना में लापरवाही बरतने पर इन दरोगाओं को चार नवंबर को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। आठ दिन में ही इन दरोगाओं की तैनाती कर दी गई, इससे पहले हुई कार्रवाई को लेकर अब सवाल उठा रहे हैं। हालांकि एसपी का कहना है कि जनहित में दरोगाओं को तैनाती मिली है।
इंद्रपाल सिंह बने गुरुबख्शगंज थानेदार
अपराध प्रकोष्ठ प्रभारी इंद्रपाल सिंह को गुरुबख्शगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह लालगंज और सरेनी थाने का चार्ज संभाल चुके हैं। कार्य के प्रति ढिलाई बरतने पर उन्हें सरेनी थाने से हटा दिया गया था, लेकिन लंबे समय से उन्हें चार्ज नहीं मिल पाया। अब उन्हें गुरुबख्शगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई।
कहा जा रहा है कि जुगाड़ लगाने पर उन्हें चार्ज मिला। क्षेत्र में बिगड़ी कानून व्यवस्था बेहतर बनाना चुनौती भरा होगा। गुरुबख्शगंज थाने में तैनात एसओ देेवेंद्र सिंह भदौरिया को बीते बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। वहीं पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संजय शाही को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
अब मरेगा डेंगू मच्छर, 77 मॉडल गांवों ने खरीदीं 13 लाख की फॉगिंग मशीनें
रायबरेली। पंचायतीराज विभाग से मिले बजट से जिले के 77 मॉडल गांवों में फॉगिंग मशीनें खरीदी गईं हैं। पंचायतों ने करीब 13 लाख रुपये खर्च किए हैं। मशीनें आने के बाद गांवों में फॉगिंग शुरू करा दी गई है। शनिवार को डीपीआरओ गिरीशचंद्र ने डीह ब्लॉक के मॉडल गांव पहुंचकर फॉगिंग कराई।
जिले में डेंगू समेत मच्छरों से होने वाले अन्य संक्रामक रोगों का कहर है। शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों की ओर से फॉगिंग कराने की व्यवस्था है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग की सुविधा नहीं है। शासन की मंशा पर जिले के सलोन ब्लॉक के बरवलिया, धरई, सूची, पारी, सतांव के कोंसा, डीह के रोखा डीह, पोठई, जगतपुर ब्लॉक के टिकठा मुसल्लेपुर, जगतपुर सहित 77 मॉडल गांवों में फॉगिंग मशीनें खरीदी गईं हैं। इन मशीनों से गांवों में फॉगिंग शुरू करा दी गई है।
शनिवार को डीपीआरओ गिरीशचंद्र ने डीह क्षेत्र के रोखा गांव पहुंचकर फॉगिंग कराई। उन्होंने सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण करके खामियां खंगाली। लापरवाही पर फटकार भी लगाई।
उधर, जगतपुर की ग्राम पंचायत टिकठा मुसल्लेपुर प्रधान रजनी के प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान हितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बिन्नो ने अपने सामने पूरे गांव में घूमकर फॉगिंग कराई। गांव के लोगों को मच्छरों से बचने के लिए टिप्स भी दिए। जगतपुर ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत यादव ने फागिंग कराई।
अन्य पंचायतें भी खरीदेंगी मशीनें, छोटे गांवों का भी चलेगा काम
जिले की सभी बड़ी पंचायतों को फॉगिंग के लिए छोटी मशीनें खरीदकर फॉगिंग कराने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही छोटी पंचायतों को मशीनें देकर उन पंचायतों में भी फॉगिंग कराएंगे। डीपीआरओ ने सभी पंचायतों के सचिवों को गांवों में फॉगिंग कराने के साथ ही लोगों को मच्छरों से बचाने के बंदोबस्त कराने के निर्देश दिए हैं। गांवों का निरीक्षण करके खामियां भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
पंचायतीराज विभाग से मिले बजट से 77 मॉडल गांवों में फॉगिंग मशीनें खरीदकर फॉगिंग का काम शुरू कराया गया है। जिले की सभी पंचायतों में फॉगिंग कराई जाएगी। अन्य पंचायतों को भी मशीनें खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
गिरीशचंद्र, जिला पंचायतराज अधिकारी