राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने राजभवन शिवगढ पहुंच कर कार्यकर्ताओं से की चर्चा

शिवगढ रायबरेली। लोक सभा प्रभारी व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने शिवगढ़ राजभवन पहुंच कर 2024 के लोक सभा चुनाव पर कार्यकर्ताओ से चर्चा की l प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।
इसी क्रम में लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने महराजगंज के सिकंदरपुर गांव में, पूर्व एमएलसी व राष्ट्रीय परिषद सदस्य राकेश प्रताप सिंह ढेकवा में, ब्लॉक प्रमुख हनुमंत सिंह नेरथुवा में, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी गूढ़ा में, चेयर मैन प्रतिनिधि महराजगंज प्रभात साहू गुमावा में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए l
करीब डेढ़ बजे शिवगढ़ राजभवन महेश विलास पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि सूबे की 14 लोक सभा सीटो पर भाजपा के एमपी नही है इन सबमें आगामी लोक सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुझे प्रभारी बनाया गया है l कहा मुझे विश्वास है कि इस बार ये सभी 14 लोक सभा सीटो पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे l
शिवगढ़ को नगर पंचायत बनाए जाने के सवाल को यह कहकर चतुराई से टाल दिया कि यदि मानक पूरे होंगे तो जरूर बन सकती है l
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीबी सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी , ब्लॉक प्रमुख हनुमंत प्रताप सिंह, प्रभात साहू, राजू अवस्थी, श्रवण पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, रामेश्वर सिंह, रमेश सिंह, थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद, विनय त्रिवेदी, विजय सिंह, अमर सिंह, रिशू सिंह आदि मौजूद रहे l