×

एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

रायबरेली। 108 एंबुलेंस पर सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस  यूपी 41जी 3151 मरीज को लेने ग्राम सराय मुबारक रायबरेली प्रस्थान कर दी और तुरंत प्रेगनेंसी महिला को एंबुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए प्रस्थान कर दी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर रास्ते में एंबुलेंस रोककर एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन सूर्यभान यादव और चालक क्रांति कुमार के द्वारा नॉर्मल डिलीवरी एंबुलेंस हीं कराई गई। 

 जिसमें जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है उसके बाद  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जटुआ टप्पा में एडमिट करा दिया गया।  मरीज का नाम  गोमती उम्र 20 वर्ष पति का नाम बचोले गांव सराय मुबारक रायबरेली के रहने वाले हैं मरीज के घरवाले इस एंबुलेंस के इस कार्य के लिए बहुत ही सराहना कर रहे है।

Share this story