यूपी में छोटे दुकानदारों से रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा जी, देने लगे नौकरी की दुहाई

बाराबंकी। हनुमंत नगर चौराहा लाही बार्डर बाराबंकी में फायर दरोगा हैदरगढ़ शिव पांडेय फायर सिलेंडर लगाने के नाम पर धन उगाही कर रहे थे। आपको बता दें कि यह कुछ दिनों पहले भी आये थे और दुकानदारों से सिलेंडर के नाम पर 2, 4, 6 सौ जिससे जितना मिला ले भागे। लेकिन मामला तब उजागर हुआ जब ये बुधवार शाम बाइक से दो लोग आए जिसमें फायर दरोगा हैदरगढ़ शिव पांडेय भी थे।
एक छोटे से झोपड़ी में चल रहे होटल में पहुचते है और अपने आपको फायर का अधिकारी बताते हुए धन वसूली करते है। शिव पाण्डेय कहते है की आपके पास सिलेंडर नही लगा है आप पैसे दीजिए और पैसे भी ले लेते है। कोई दूर खड़ा दरोगा जी का रिश्वत लेते हुए वीडियो बना लेता है। जब दरोगा जी के पास वीडियो आयी तो उनके होश उड़ गए।
करिश्मा कपूर दोबारा करने जा रहे शादी! मेहंदी की तस्वीरें आई सामने, ये है दूसरा पति..
दरोगा जी को फसता देख बाइक से आया साथी वहां से बाइक लेकर फरार हो जाता है। UP पुलिस की टोपी लगाए हुए भौकाल से वसूली कर रहे थे फायर अधिकारी से जब उस पैसे की रसीद मांगी गई तो अपने आप को अधिकारी बोलने वाले शिव पांडेय कोई जवाब नही दे पाए।
उसके बाद उन्होंने झुल्लाते हुए उस गरीब होटल वाले के पैसे वापिस किये और नौकरी की दुहाई देने लगे और बोले मुझे मेरा साथी फसा कर निकल गया।
Mirzapur 3 सहित इन Web Series ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, भूलकर भी न देखें किसी के साथ