×

रायबरेली में सिंह ढाबा गुमावां बार्डर की तरफ से लगाये गए सैकड़ो पेड़

रायबरेली में सिंह ढाबा गुमावां बार्डर की तरफ से लगाये गए सैकड़ो पेड़

शिवगढ रायबरेली। सिंह ढाबा गुमावां बार्डर अतुल सिंह तथा मनीष सिंह की तरफ से लगाये गए सैकड़ो पेड़।

आपको बताते चले अतुल सिंह का कहना है कि पेड़ कम होने के कारण ही बारिश भी कम हो रही है इसलिए उन्होंने पेड़ लगाने का निर्णय लिया।

यही नही अतुल सिंह का कहना है कि हम ऐसे ही प्रतिवर्ष बृक्षारोपण करते रहेंगे क्योंकि जब पेड़ होंगे तो हमे फल के साथ साथ सुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन भी प्राप्त होगा वही पेड़ो की बात करें तो आम,अमरूद,निम्बू,संतरा,नीम आदि पेड़ो को लगाया गया इस विषय मे जब मनीष सिंह से बात की गई।

तो उनका कहना है कि जब सरकार बृक्षारोपण को लेकर इतना सक्रिय है तो हम लोग क्यों नही आखिर ये तो हम सबकी जिंदगी में बहुत ही जरूरी है उन्होंने भी प्रतिवर्ष 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया

Share this story