संदिग्ध परिस्थितियों में बाँदा बहराइच हाइवे पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रायबरेली। थाना शिवगढ अंतर्गत गुड़िया गढ़ी मजरे खजुरों का एक नव युवक खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित रानीखेड़ा गांव में हनुमान मंदिर के पास पाया गया आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां डा ने उसे मृत घोषित कर दिया l परिजन उसकी हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं वहीं पुलिस का कहना है कि टक्कर डंफर से हुई है सड़क हादसा है l घटना से अस्पताल परिसर में भारी तनाव व्याप्त है l
अपनी नाना रामनाथ राजपूत के घर बचपन से रह रहा उनका नाती कमल कुमार लोधी उम्र करीब 25 वर्ष रविवार देर शाम अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक से भैरमपुर थाना बछरावा मेला देखने गया था कि रात में उसके एक दोस्त ने फोन कर बताया कि कमल कुमार का एकसीडेंट हो गया है l
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l