शिवगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल जय वीर सिंह का जनपद के ही डीह थाने में हुआ स्थानांतरण

संवाददाता - अजय वर्मा
रायबरेली। शिवगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल जय वीर सिंह का जनपद के ही डीह थाने में हुआ स्थानांतरण गौरतलब हो कि थाना शिवगढ़ में आरक्षी पद पर तैनात थे और अधिकांशतया कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य देख थे जयवीर का पुलिस विभाग द्वारा प्रथम पोस्टिंग आरक्षी के पद पर शिवगढ़ थाना में हुई थी जो कि लगभग 3 वर्ष से अधिक समय तक थाना शिवगढ़ में रहे
उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान आईटी सेल संयोजिका टीनू चंद्रा ने कहा चरागों के अपने मकान नहीं होते जहां जलते हैं वहीं रोशनी बिखेर देते हैं चंद्रा के साथ आरक्षी जयवीर सिंह के स्नेही जनों मित्रों एवं शुभचिंतकों ने थाना परिसर में पहुंच कर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जयवीर के द्वारा केक काटा गया लोगों ने जय वीर को फूलों की माला पहनाकर मिठाई खिलाई
फिर सभी ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर जय वीर के लिए स्नेह और प्यार जाहिर किया सभी स्नेही मित्र जनों एवं शुभचिंतकों का जयवीरके प्रति अपने भाई जैसा लगाओ देखा गया इस अवसर पर एस आई संतोष कुमार,आईटी सेल संयोजक टीनू चंद्रा नागेंद्र सिंह, मायाराम रावत शिवम सिंह करन सिंह प्रशांत दीक्षित सिद्धार्थ मिश्रा शरद पांडे एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा