यूपी में ठंड का कहर! बाहर धूप ले रहे बुजुर्ग के सिर पर पेड़ की टहनी गिरने से हुई मौत
Wed, 11 Jan 20231673422000735

मामला जनपद रायबरेली केनसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे मिताई बभनपुर के पुरवा का है, जहा के रहने वाले बुजुर्ग रामेश्वर चौहान उम्र 60 वर्ष कड़ाके की ठंड भरे कोहरे में थोड़ी देर के लिए धूप निकलने पर घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठे कर धूप ले रहे थे कि तभी एकाएक हवा चलने पर पेड़ की टहनी से एक डाल टूट कर बुजुर्ग के सिर पर गिरी जिससे बुजुर्ग घायल हो गया।
आनन-फानन में परिजनों ने नसीराबाद सीएससी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग की हालत गंभीर देख उसे रायबरेली के जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
जहां जिला अस्पताल लाने पर बुजुर्ग की मौत हो गई। वही मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।