
रायबरेली में दो दिन पहले लापता हुए सर्राफा व्यवसायी का शव बरामद हुआ है। व्यवसायी अपने पैतृक घर से खाना खा कर लौटते समय लापता हुआ था। मामला महाराजगंज थाना इलाके का है।
यह प्रकाशनगर में रामनरेश यादव सर्राफा का कारोबार करते हैं। यहीं वह अकेले रहते भी हैं जब कि परिजन पास के गांव यकूबनगर में रहते हैं। एक मई को रामनरेश अपने पैतृक घर याकूब नगर से खाना खा कर लौटे लेकिन रास्ते में कहीं गुम हो गए।
उनके बेटे ने अपने स्तर से जानकारी की और पता न चलने पर सुबह गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी ही थी कि तभी व्यवसायी का शव सुनसान इलाके से बरामद हो गया। पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।