×

बिजली की करंट लगने से 40 वर्षीय युवक की मौत

बिजली की करंट लगने से 40 वर्षीय युवक की मौत
संवाददाता - अजय वर्मा

शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बेडारू गांव का निवासी 40 वर्षीय हरेंद्र कुमार पुत्र बालकृष्ण बरसातकी वजह सेछत परजमी घास की छिलाई कर रहा था।

बिजली का केबिल टच हो जाने के कारण अचानक जैसे ही हरेंद्र कुमार ने केबिल को पकड़ा वैसे ही करंट लग गया। 

घर के परिजनों ने  तत्काल आनन फानन मे शिवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया हरेंद्र कुमार की पत्नी प्रेमलता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

घर के परिजनों ने शिवगढ़ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

Raju Srivastava Death: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव! महीनों से थे एम्स में भर्ती...

शिवगढ़: विकासखंड क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ

शिवगढ़: विकासखंड क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ

Raju Srivastava Death: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव! महीनों से थे एम्स में भर्ती...

शिवगढ़(रायबरेली)। विकासखंड क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के 33 कमपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 113 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ राम मिलन यादव ने की।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम में कमपोजिट विद्यालय कक्षा 8 की छात्रा दिव्यांशी 90अंक पाकर प्रथम,कमपोजिट विद्यालय कोटवा के छात्र विकास कुमार द्वितीय,कमपोजिट विद्यालय गूढ़ा की छात्रा नंदिनी तृतीय,कमपोजिट विद्यालय कोटवा के छात्र रविंद्र कुमार चतुर्थ,कमपोजिट विद्यालय पिंडौली के छात्र रविकुमार पंचम स्थान पर रहे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ मौजूद रहे। 

Raju Srivastava Death: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव! महीनों से थे एम्स में भर्ती...

रायबरेली: खेत में अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से महेंद्र प्रताप को किया लहूलुहान

रायबरेली: खेत में अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से महेंद्र प्रताप को किया लहूलुहान

शिवगढ़ रायबरेली।  शिवगढ़ क्षेत्र के पार्वती खेड़ा मजरे शिवगढ़ में बीती रात लगभग 12:30 बजे महेंद्र प्रताप अपने खेत में लगे धान की फसल को छुट्टा मवेशियों को खदेड़ने के लिए गए हुए थे। खेत में रखे छप्पर के नीचे चारपाई पर लेट गए और अज्ञात व्यक्ति वहीं आ कर के चारपाई पर ही धारदार हथियार से महेंद्र प्रताप के ऊपर वार करके लहूलुहान कर दिया। और वहां से भाग निकला उन्हीं के बगल वाले खेत के श्री राम ने जब देखा तो खेत से तत्काल किसी तरह से उन्हें घर लाया और घर के परिजनों के साथ सीएससी शिवगढ़ लाए और डायल 112 को कॉल किया डायल 112 मौके पर सीएससी पहुंची। 

सीएससी के डॉक्टरों ने महेंद्र प्रताप की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया।

Share this story