Prayagraj News: सफारी के बोनट पर बैठकर दुल्हन को Reel बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 15500 का चालान काट कर दिया दुल्हन को तोहफा

प्रयागराज। सफारी कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन को रील बनाना भारी महंगा पड़ गया सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार का ₹15500 का चालान काटा है।
सिविल लाइंस स्थित ब्राइडल स्टूडियो में मेकअप कराने के बाद एक दुल्हन रील बनाने के लिए पत्थर गिरजा घर पहुंच गई टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर उसने रिल बनवाई इसके बाद बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चला कर भी रील बनवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भी उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही यह नजारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रयागराज में सफारी के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को महंगा पड़ा गया। पुलिस ने 15500 रुपये का चालान काट कर दुल्हन को तोहफा दे दिया।#prayagrajreel #prayagrajnews pic.twitter.com/Q9yJPnh8YH
— Live Bharat News (@livebharatnews) May 22, 2023
पुलिस ने सफारी बोनट पर बैठकर रील बनाने पर ₹15500 का और बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर ₹1500 का चालान काटा है बताया जाता है कि टाटा सफारी शंकरगढ़ के सौरव कुमार के नाम पर परिवहन विभाग में पंजीकृत है बोनट पर बैठकर रील बनाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है जो अल्लापुर की रहने वाली हैं।