×

अब चंदौली में RTPCR की होगी जांच, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

अब चंदौली में RTPCR की होगी जांच, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

चन्दौली। खबर यूपी के चंदौली जनपद के मान्यता प्राप्त हेरिटेज अस्पताल से है जहां पर बायोसेफ्टी लेबल प्रयोगशाला का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से किया आपको बता दें कि चंदौली सहित 15 जिलों में बायोसेफ्टी लेवल का लोकार्पण हुआ, आरटीपीसीआर के जांच के लिए नमूने को वाराणसी प्रयोगशाला में भेजा जाता था

bb

लेकिन अब चंदौली में बायोसेफ्टी लेबल प्रयोगशाला से चंदौली में ही जांच होगी जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी, वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, नोडल ऑफिसर रुचि सिंह, नॉन मेडिकल साइंटिस्ट मोहसिन खान, आराधना पाठक, अखिलेश आशीष, शिवशंकर ,आसिफ, अंचला, रोहित आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।

jj

Share this story