×

चंदौली में भीषण सड़क दुर्घटना, डिवाइडर में टकराकर करीब 10 फीट ऊपर उछलकर गिरा बोलेरो

चंदौली में भीषण सड़क दुर्घटना, डिवाइडर में टकराकर करीब 10 फीट ऊपर उछलकर गिरा बोलेरो

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सो कि मड़ई के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार डिवाइडर में टकराकर करीब 10 फीट ऊपर उछलकर गिरा। टक्कर के बाद बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजवाया।

चंदौली।


राहगीर जोगिंदर सिंह ने बताया कि बोलेरो चंदौली से वाराणसी की ओर जा रही थी, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में आगे बाइक वाले को टक्कर मार दी। बोलेरो लगभग 80 से 90 की स्पीड में थी। बाइक वाले को मारते ही बोलेरो डिवाइडर में टकराते हुए 20 फीट ऊपर उछलकर गिर गई। जबकि बोलेरो में पांच लोग थे, जिसमें से तीन लोग घायल हैं।

चंदौली।

जबकि बाइक वाला बहुत बुरी तरह से घायल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बोलेरो में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। सूचना देने के बाद 5 मिनट के अंदर अलीनगर इंस्पेक्टर आए और अपने गाड़ी में घायल बाइक सवार को लेकर जिला अस्पताल ले गए।

Share this story

×