×

अयोध्या में नंदिनी शाह बीकापुर की नई खंड विकास अधिकारी

में

अयोध्या | विकासखड बीकापुर में पीसीएस अधिकारी नंदिनी शाह को खंड विकास अधिकारी पद पर नियुक्ति मिली है। विकासखंड बीकापुर का चार्ज हस्थानांतरण के उपरांत सोमवार को विकासखंड पर कर्मचारियों से परिचय के उपरांत खंड विकास अधिकारी सुश्री नंदिनी साह ने अपना मुख्य उद्देश्य बताते हुए  कहा की विकासखंड से संचालित होने वाली योजनाएं मुख्यतः मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, एनआरएलएम, कृषि एवं लघु सिंचाई की योजनाओ, स्वच्छ शौचालय, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित विवाह योजना के लाभ से विकासखंड का कोई भी सुपात्र व्यक्ति वंचित ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने  बताया कि ग्राम पंचायतों से राज्य वित्त एवं 15 वा वित्त, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से कराए जाने वाले कार्यों की अनिवार्यता एवं गुणवत्ता में कोई कमी ना रहने पाए इसकी जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था पर तय की जाएगी।

नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी नंदिनी साह 2018 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। जिनकी तैनाती उप जिला अधिकारी के रूप में जनपद अयोध्या में की गई है। वर्तमान में इन्हें बीकापुर के खंड विकास अधिकारी का चार्ज सौंपा गया है।

Share this story

×