×

मिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ! जनता को मिला 765 करोड़ की सौगात

मिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 765 करोड़ की सौगात 
माँ विंध्यवासिनी की पावन धरा जनपद मीरजापुर में आज ₹765 करोड़ लागत की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

मिर्जापुर।  में आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को जनपद के पहाड़ी ब्लाक के गोपालपुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ जिसमें उनके द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को 765 करोड रुपए की योजनाओं का सौगात दिया जिसमें कई योजनाएं शामिल है

कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों को टैबलेट भी वितरण किया गया। वहीं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ दिया गया।  इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा मां विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचकर विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया गया।

fv

माँ विंध्यवासिनी की पावन धरा जनपद मीरजापुर में आज ₹765 करोड़ लागत की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा ₹6.50 करोड़ की लागत के मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना के लिए प्रथम किस्त के रूप में ₹3.90 करोड़ अनुदान के संवितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

 

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, धनराशि का चेक एवं मोबाइल/टैबलेट भी वितरित किया गया।

h
 

उक्त अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, नगर विधायक सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे वह जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share this story