×

Mirzapur News: वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर कार के टक्कर से बाइक चालक सहित छः घायल

mirzapur news,mirzapur,hindi news,mirzapur news today,mirzapur news in hindi,mirzapur latest news,live news,latest news,top news,up news,mirzapur ki news,news,breaking news,today news,mirzapur news live,mirzapur up news,mirzapur news hindi,latest mirzapur news,up mirzapur news live,up mirzapur ka news,mirzapur viral news,live news mirzapur up,mirzapur news today live

मिर्ज़ापुर। अदलहाट स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पथरौरा मिल पर सोमवार को देर शाम कार के टक्कर बाइक चालक सहित छः घायल हो गये।


स्थानीय थाना क्षेत्र के उल्होपुर ग्राम निवासी रविन्द्र पुत्र बलिराम उम्र 24 वर्ष अपनी पत्नी रूबी उम्र 21 वर्ष पुत्र 3वर्षीय प्रयान्श व नौ माह का दिव्यान्श को बाइक से लेकर अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर अपने ससुराल से घर जा रहा था।

इसी दौरान अहरौरा की ओर से आ रही कार ,बाइक में टक्कर मारते हुए असंतुलित होकर सड़क के किनारे रखे पत्थर के बोल्डर में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार चालक 29 वर्षीय अभिषेक पाण्डेय पुत्र राजन कुमार पाण्डेय निवासी इलाहाबाद तथा 30वर्षीय रोशन तिवारी रत्नाविहार कालोनी,मुरारी चौक,थाना लंका वाराणसी घायल हो गये। जिसमें रोशन तिवारी की हालत गंभीर है।


घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने घायलों को स्थानीय नीजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Share this story