×

Mirzapur News: कड़ी सुरक्षा के बीच शकुंसल संपन्न कराया गया चेहल्लुम का पर्व मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी

rstg

जिला संवाददाता तौसीफ अहमद की रिपोर्ट

मिर्जापुर। नपद मिर्जापुर में आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को पर मुस्लिम समुदाय के चेहल्लुम के पर्व को कड़ी सुरक्षा के बीच वह जनपद के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सकुशल संपन्न कराया गया।

Mirzapur News: कड़ी सुरक्षा के बीच शकुंसल संपन्न कराया गया चेहल्लुम का पर्व मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी       

जिसमें अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा थाना कोतवाली शहर के क्षेत्र से ताजिया व अलम लेकर इमामबाड़ा स्थित कर्बला पर आया जाता है जिसमें काफी भीड़ होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया।

Mirzapur News: कड़ी सुरक्षा के बीच शकुंसल संपन्न कराया गया चेहल्लुम का पर्व मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी       

जिससे कि पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा सके वही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता वह नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली कटरा अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्थित कर्बला पर सभी ताजिया और अलम को सकुशल संपन्न पहुंचवाकर पर्व को अच्छे से संपन्न कराया गया कहीं पर भी कोई विवाद उत्पन्न नहीं हो पाया।

Share this story