Mirzapur News: मिर्जापुर में बच्चों की स्कूली वैन पलटी, 9 बचे हुए घायल, सभी बच्चों की स्थिति सामान्य
रिपोर्ट - तौसीफ अहमद
मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर के थाना चिल्ह अंतर्गत मटिहारी गांव के समीप आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को सुबह लगभग 8:00 से 9:00 बजे के बीच में बच्चों की स्कूल वैन जो नौ बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी कि अचानक रेलवे क्रॉसिंग के समीप पानी के गड्ढे के पास पलट गई। जिसमें सवार 9 बच्चे जो की घायल हो गए जिनको मौके पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल पहुंचकर सीएससी औराई इलाज के लिए भिजवाया गया जहां पर सभी की स्थिति सामान्य है।
मिर्जापुर में बच्चों की स्कूली वैन पलटी, 9 बचे हुए घायल, सभी बच्चों की स्थिति सामान्य#MirzapurNews pic.twitter.com/TQ8zDam6Cw
— Live Bharat News (@livebharatnews) August 30, 2024
वही स्कूल वैन में सवार बच्चों में मोती तिवारी पुत्र आशुतोष तिवारी उम्र लगभग 8 वर्ष, सुजीत तिवारी पुत्र आशुतोष तिवारी उम्र लगभग 6 वर्ष, अनुज गुप्ता पुत्र सचिन गुप्ता उम्र लगभग 7 वर्ष, शालिनी गुप्ता पुत्री श्रीराम गुप्ता उम्र लगभग 8 वर्ष, दीप दुबे पुत्र श्रीकांत दुबे उम्र लगभग 6 वर्ष, आराध्या तिवारी पुत्री सुशील तिवारी उम्र लगभग 10 वर्ष, खुशी तिवारी पुत्र विनय तिवारी उम्र लगभग 10 वर्ष, त्रिभु पुत्र विनय उम्र लगभग 7 वर्ष, कृति तिवारी पुत्री सुशील उम्र लगभग 6 वर्ष, सभी के परिजनों के द्वारा एक लिखित तारीख दी गई है।
मिर्जापुर में बच्चों की स्कूली वैन पलटी, 9 बचे हुए घायल, सभी बच्चों की स्थिति सामान्य#MirzapurNews @mirzapurpolice pic.twitter.com/EHzKUJolDG
— Live Bharat News (@livebharatnews) August 30, 2024
जिस पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। स्थिति सामान्य है वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देश पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, एसडीएम सदर आसाराम वर्मा, वह औराई क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी वह थाना प्रभारी चिल्ह सीमा सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा अजीत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी टेढ़वा राधेश्याम, चौकी प्रभारी चेतगंज आशुतोष कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।