×

Mirzapur News: न्यायालय में विचाराधीन जमीन को जबरन नापने पहुंची पुलिस और लेखपाल, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

Mirzapur News: न्यायालय में विचाराधीन जमीन को जबरन नापने पहुंची पुलिस और लेखपाल, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

मिर्जापुर। में एक मामला एसपी कार्यालय पहुंचा जिसमें पीड़ित बददू पुत्र स्वर्गीय जय श्री निवासी थाना पड़री जनपद मिर्जापुर के द्वारा अवगत कराएगा की दिनांक 4 अगस्त 2024 को उनकी जमीन को नापने के लिए जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उसी जमीन को नापने के लिए जबरन थाना प्रभारी पड़री अपने पर्याप्त पुलिस बल के साथ वह एक लेखपाल को लेकर विपक्षि सतीश मिश्रा पुत्र कृपा शंकर मिश्रा के साथ पहुंचे और जबरन जमीन को नापने लगे जिस पर उनके द्वारा आपत्ति की गई तो उनके साथ गाली गलौज भी किया गया और फर्जी मुकदमा लीखकर जेल भेजने के लिए भी कहा गया।

जिस संबंध में आज पीड़ित के द्वारा पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन को ज्ञापन देकर न्याय करने की गुहार लगाई है जिस पर एसपी मिर्जापुर के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह को मामले की जांच को कहा गया है। और जब तक मामला न्यायालय में चल रहा है तब तक उसमें पुलिस के द्वारा हस्तक्षेप न करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला संवाददाता तौसीफ अहमद की रिपोर्ट

Share this story