×

Mirzapur news: पत्रकार भवन निर्माण कराने को लेकर मंडलायुक्त को पत्रकारों के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

Mirzapur news: Memorandum submitted by journalists to the Divisional Commissioner regarding the construction of Journalist Bhawan

मिर्जापुर।  पत्रकार भवन ना होने के कारण आने वाली समस्याओं को लेकर आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर डॉक्टर मुथु कुमार स्वामी को एक पत्रकार भवन निर्माण कराने हेतु सौंपा ज्ञापन जिसमें बताया गया कि पत्रकार भवन निर्माण के लिए सरकारी पैसा आवंटन हुए कई साल हो गए हैं।

 

लेकिन आज तक पत्रकार भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका है जिससे कि आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पत्रकार भवन निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

 

ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से मौजूद अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज़ हिंदी समाचार पत्र के मंडल ब्यूरो चीफ तौसीफ अहमद, दूरदर्पण के ब्यूरो चीफ गुड्डू खान, सिग्मा न्यूज़ पेपर के जिला संवाददाता टीपू सुल्तान, समाया न्यूज के संवाददाता बसंत गुप्ता, स्टैंडर्ड न्यूज़ पेपर के संवादाता तारिक अनवर अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।

नागरिक पुलिस सेवा में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए कुल 9055 लाभार्थियों को दिया गया जॉइनिंग लेटर

उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सेवा  में अपने मेहनत से उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए 9055 लाभार्थियों को आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जॉइनिंग लेटर देकर सभी को दिया गया।

शुभकामना संदेश इसी क्रम में जनपद मिर्जापुर के पुलिस लाइन सभागार में विंध्याचल परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, के लाभार्थियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परीक्षेत्र आर, पी, सिंह,  एवं कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्रा के द्वारा जॉइनिंग लेटर दिया गया।

जिसमें कुल 128 नागरिक पुलिस एवं 05 प्लाटून कमांडर पीएसी के चुने गए जिसमें जनपद मिर्जापुर से कुल 61 लाभार्थी है जिसमें 52 पुरुष 09 महिलाएं, सोनभद्र से कुल 37 लाभार्थी चुने गए जिसमें 34 पुरुष 03 महिला भदोही से कुल 35 लाभार्थी चुने गए जिसमें 32 पुरुष 03 महिला लाभार्थियों को उपनिरीक्षक के पद पर चयनित किया गया हैं।

उक्त कार्यक्रम के दौरान मौजूद सीओ नगर परमानंद कुशवाहा, सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, सीओ मड़िहान अनिल पांडे, सीओ  लालगंज दीक्षांत राज, सीओ सोनभद्र पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, सीओ मंजरी राव, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share this story