Mirzapur News: न्यायालय में तारीख पर आए व्यक्ति के साथ कचहरी के बाहर हुई मारपीट, अफरा-तफरी का बना माहौल
Updated: Sep 19, 2023, 12:43 IST1695107637806

Mirzapur News: जनपद मिर्जापुर में आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को दोपहर में लगभग 1:00 बजे के करीब कचहरी परिसर के बाहर अफरा तफरी का माहौल हो गया जानकारी होने पर पता चला कि एक व्यक्ति जो की कचहरी परिसर में परिवार न्यायालय में अपनी तारीख देखने आया था।
तारीख देखने के बाद जब वह बाहर निकाला तो उसके साथ चार-पांच लोगों के द्वारा मारपीट की गई, जिसमें बताया गया कि बृजेश कुमार दुबे पुत्र राजेश दुबे निवासी ग्राम नेवढ़िया थाना कोतवाली देहात इनका विवाद उनकी पत्नी से चल रहा था जो की न्यायालय से इसका फैसला होना था।
उसी की तारीख देखने के लिए यह कचहरी परिसर आए थे, जहां पर बाहर आते ही उनके साथ मारपीट की गई इसके बाद उनके द्वारा लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है