Mirzapur news: मंदिर की दान पेटिका को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत, कई घायल...
मिर्ज़ापुर। जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिंहरकला दुबे पुर गांव में मंदिर की दान पेटिका को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना 1 अक्टूबर 2024 की सुबह लगभग 8 बजे की है, जब विवाद के दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के श्रवण पांडे, पुत्र कृपा पांडे, को गोली मार दी।
घटना स्थल विंध्य श्याम निजी आईटीआई के पास था, जहां गोली लगने से कृपा पांडे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में अन्य तीन से चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पिड़ीत परिवार को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मामले की जांच जारी है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।