Mirzapur News: पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित पत्रकार परिवार के जनमाल की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर। थाना कोतवाली देहात के गुरुसंडी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा परवा राजधर के अभिषेक कुमार ओझा पुत्र स्व0 राधेश्याम ओझा के साथ पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार परिवार के जान मॉल सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।बताते चले कि अभिषेक कुमार ओझा के पिता राधेश्याम ओझा की मृत्यु छः मार्च दो हजार चौबीस को हो गई थी। जिसके लिए मृतका के लड़के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था
शासन द्वारा तीस रुपया मृतक आश्रित के खाते में आया हैं जिसमे से गांव के ही विनोद कुमार सरोज द्वारा जबरदस्ती सुविधा शुल्क की मांग करते हुए प्रार्थी को प्रताड़ित किया जा रहा है।
पीड़ित अभिषेक कुमार ने बताया कि दिनांक 1/ सितंबर /2024 को प्रातः लगभग 11बजे कच्ची सरैया से घर की ओर जा रहा था कि विनोद कुमार सरोज पुत्र श्याम सुन्दर सरोज रास्ते में रोककर मरना-पीटना आरम्भ कर दिया तथा मेरे जेब में से छः हजार रुपया भी छीन लिए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहे कि जाकर अपने चाचा पप्पू ओझा उर्फ घनश्याम ओझा को बता देना उनकी मां ::::: और यह भी कहे कि अब तुम्हारे ऊपर एस सी एस टी का मुकदमा लगवा देगें।
इन सबका सबका कारण यह है कि 29/अगस्त/2024 को मेरे घर आकर मेरे पिता जी के मृत्यु का किसान बीमा तीस हजार रुपया मेरे मां के खाते में आया हैं उसी में से पाच हजार रुपया उनको चाहिए। किसी अधिकारी को देने के लिए जब इस बात को मैं अपने चाचा से पूछा कि पाच हजार रुपया लगता हैं किसी विभाग में देने के लिए क्या? इसका कोई शुल्क होता है क्या? उनसे कह दीजिए कि थोड़ा सा मुझसे बात कर लीजिए।
इस पर विनोद कुमार सरोज के द्वारा कहा गया कि तुम्हारे चाचा पत्रकार है तो कोई गवर्नर नही है। हम उनको भी देख लेंगे। विनोद के द्वारा ग्राम प्रधानी का भी कार्य देखा जाता हैं और अपने बाहुबल के दुरुपयोग किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने पत्रकारों और पीड़ित अभिषेक कुमार ओझा को आश्वासन दिया कि न्याय होगा जिसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उक्त निर्देशित किया।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >इस अवसर पर पत्रकार मनोज शुक्ला, पत्रकार तौसिफ अहमद, राकेश श्रीवास्तव, गुड्डू खा, अख्तर अली हाशमी, राजू यादव, विजय कुमार दुबे, घनश्याम ओझा, विष्णुकांत पांडेय, सुधीर सिंह, अशोक कुमार, पंकज मालवीय, विनय जायसवाल, के अलावा अन्य पत्रकार भी मौजूद रहें।
जिला संवाददाता तौसीफ अहमद की रिपोर्ट।