भामाशाह भारतीय जन पार्टी ने मझवा विधानसभा से उप चुनाव के लिए उतारा प्रत्याशी
मिर्जापुर। भामाशाह भारतीय जन पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप चुनाव के लिए मिर्जापुर जिले के मझवा विधानसभा से राजकुमार पटेल (पूर्व प्रधान रामापुर) को अपना प्रत्याशी घोषित किया यह घोषणा मझवा विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि भामाशाह पार्टी अध्यक्ष सुजित गुप्ता ने कहा कि भामाशाह पार्टी समाज मे रहने वाले गरीब लड़कियों की शादी से लेकर व्यापारी सुरक्षा तथा आज ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा हो रहे नुसकान से परेशान दुकानदार जो ठेला पटरी पर समान बेचकर अपना जीवन यापन करते है। इसके अलावा महंगाई शिक्षा रोजगार पर भी अपनी बात रखें। और वहां पर उपस्थित जन समूह से प्रत्याशी को जिताने की अपील किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप जायसवाल, त्रिपुरारी गुप्ता,धीरज गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, काशीनाथ जायसवाल, एडवोकेट चन्दन मद्वेसिया, संजय मोदनवाल,विकास सेठ,सुभाष केशरी, जयन्त गुप्ता,अनिल गुप्ता श्याम सुंदर बिंद, मूलराज बिंद, मुन्ना लाल, छन्नू राम, सुरेश सरोज, सेवालाल सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।