×

पीएम व सीएम की फोटो वाले पैकेट्स में अनाज वितरण पर रोक

पीएम व सीएम की फोटो वाले पैकेट्स में अनाज वितरण पर रोक,

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाले पैकेट्स में कोटे की दुकान से अनाज नहीं मिलेगा। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ऐसे पैकेट्स में वितरण पर रोक लगा दी गई है। डीएसओ उमेशचंद्र ने बताया कि अंत्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक आयोडाइड नमक, चना, रिफाइंड सोयाबीन आयल तथा खाद्यान्न का निश्शुल्क वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में वितरण के लिए आपूर्तित पैकेट्स में से कुछ पैकेट्स पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के फोटो लगे हुए है। साथ ही टैगलाइन सोच ईमानदार काम दमदार अंकित है। जिले में 08 जनवरी से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के साथ-साथ प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति अधिकारी कोटेदारों को आयोडाइड नमक, चना, रिफाइंड सोयाबीन आयल बिना फोटो एवं टैगलाइन वाले पैकेट्स जारी हो। कोटेदार द्वारा बिना फोटो एवं टैगलाइन वाले पैकेट्स ही लाभार्थियों में वितरित करें। फोटो एवं टैगलाइन वाले पैकेट्स के संबंध में आयुक्त द्वारा आदेश जारी किया जाएगा। अपने क्षेत्र के कोटेदारों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी दशा में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए।

Share this story