×

पत्रकार पवन जायसवाल के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक

पत्रकार पवन जायसवाल के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक

मिर्जापुर। जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए पवन जी सदैव याद किए जाएंगे, उनका यूं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री मीरजापुर, 5 मई अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार पवन जायसवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पवन जायसवाल जी जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनका जाना जनपद की पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति है। दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पवन जायसवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि पवन जायसवाल जनपद की जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के स्तंभ थे। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा धक्का लगा है।

Share this story